सोमवार, 4 जनवरी 2016

ऐसी बेट्री जिसमे न विस्फोट होगा और न ही जलेगी

वैज्ञानिकों ने ऑल-सॉलिड-स्टेट लीथियम बैट्री विकसित करने के नए तरीके की तलाश की है।

ऐसी बैट्री में न तो आसानी से विस्फोट और न ही जलने का खतरा होगा। इसमें ठोस इलेक्ट्रोलाइट को गलाया जाएगा और उस गले हुए इलेक्ट्रोलाइट से इलेक्ट्रोडों पर चारों तरफ से परत चढ़ाया जाएगा।

कार्बनिक तरल इलेक्ट्रोलाइट मुख्य रूप से मौजूदा लीथियम-आयन बैट्रियों में प्रयोग किया जाता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा बैट्री की विशेषता असानी से गैस बननाया उसमें आग लगना है। इसलिए ऑल-सॉलिड-स्टेट लीथियम बैट्री अब आकर्षित कर रही हैं।चूंकि ये ज्वलनशील नहीं हैं इसलिए आसान विकल्प हैं।

पाउडर जैसे ठोस इलेक्ट्रोलाइट, तरल इलेक्ट्रोलाइट की तरह आरपार नहीं होते हैं। यदि इलेक्ट्रोलाइट और सक्रिय इलेक्ट्रोड सामग्री के बीच संपर्क नहीं हो पाए तो लीथियम-आयन को इलेक्ट्रोड की तरफ गतिशील होने में कठिनाई होगी।

समस्याओं का समाधान होने के बाद वैज्ञानिक यून सेओक जंग और सेंग एम ओह ठोस इलेक्ट्रोलाइट से सक्रिय सामग्री पर परत चढ़ाएंगे।

नईदुनिया.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें