Android जानकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Android जानकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 28 सितंबर 2015

Smartphone पर ब्राउज़िंग की रफ़्तार ऐसे बढ़ाए

अगर आप अपने Smartphone के लिए chrome browser इस्तेमाल करते हैं तो एड्रेस बार में chrome://flags/#max-tiles-for-interest-area टाइप कर दीजिए।

उसके बाद नीचे स्क्रॉल कीजिए browsing की रफ़्तार वहाँ आपको 'मैक्सिमम टाइल्स फॉर इंटरेस्ट एरिया' लिखा हुआ दिखाई देगा।

वहां पर click करने पर आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा, जहां 'डिफ़ॉल्ट', '64', '128', '256', '512' लिखा हुआ दिखाई देगा।

.अगर आप अपनी सेटिंग को '512' पर सेट कर देंगे तो आपके ब्राउज़िंग की रफ़्तार पर असर दिखाई देगा। ऐसा करके आपने अपने फ़ोन से क्रोम ब्राउज़र को और ज़्यादा मेमोरी या रैम देने को कहा है।

ऐसा करने के बाद आपको स्क्रीन पर 'रीलॉन्च नाउ' लिखा हुआ मिलेगा।

इसके बाद क्रोम ज़्यादा मेमोरी के साथ अपने-आप को लॉन्च करेगा.जल्दी लोड होंगे webpage अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर जावास्क्रिप्ट ऑफ़ कर देंगे तो आपके फ़ोन पर webpage जल्दी लोड होंगे।

लेकिन उनमें कोई रंग नहीं दिखाई देगा और सब कुछ बिल्कुल साधारण सा दिखाई देगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन के ब्राउज़र में दाहिनी तरफ ऊपर में तीन बिंदु को टैप करना होगा।

उसके बाद 'एडवांस्ड' चुनिए.जब आप उसके बाद मिलने वाले स्क्रीन पर नीचे जाएंगे तो आपको 'इनेबल जावास्क्रिप्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा। वहां से टिक मार्क हटा दीजिए जिसके बाद आपको अपने ब्राउज़र की रफ़्तार में फर्क नज़र आएगा.

रविवार, 27 सितंबर 2015

कुछ Smartphone Apps आपका IQ बढ़ाने के लिए

1. IQ Booster:
                     Google play store पर मौजूद इस App को free में download किया जा सकता है।
इस app में 30 सवालों की एक सीरीज होती है जो आपकी maths, logical रीजनिंग और करेंट नॉलेज को test करता है।
9.4 MB साइज के इस app को Google play से download कर सकते है। इस app को download करने के लिए Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

2.IQ Test Preparation:
                         इस app में भी यूजर्स का IQ Test किया जाता है। अगर आप किसी competitive Exam के लिए तैयारी कर रहे हैं तो ये app आपकी मदद कर सकता है।

Google play पर मौजूद इस free app को  download करने के लिए आपके पास Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

3.Brain Trainer Special:
                          अगर आप Gaming की मदद से अपना IQ बढ़ाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा game साबित हो सकता है।
इस app के जरिए crossword से लेकर number games तक कई विकल्प मिलेंगे।

ये app कई भाषाएं सपोर्ट करता है। 7.0 MB का ये app अगर आप download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

4.Positive Activity Jackpot:
                             ये app यूजर्स के वर्ताव के हिसाब से काम करता है। ये एक तरह की थेरेपी देता है। इसका नाम है प्लीजेंट इवेंट शेड्यूलिंग। ये all यूजर्स के डिप्रेशन को कम करने में मदद भी करता है। यूजर्स अपने हिसाब से एक्टिविटीज इस ऐप में मेंशन करता है और यूजर्स अपने आस पास की एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं।

GPS फीचर की मदद से यूजर्स अपने आस-पास क्या चल रहा है कौन सी जगह किस तरह की एक्टिविटी की जा सकती है। इसकी जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप को install करने के लिए Android 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

5.Fit Brains Trainer:
                 इस app में 360 यूनिक game and puzzles है। ये यूजर्स की मेंटल एबिलिटी को बढ़ाने का काम करता है। टास्क सेशन और गेमिंग टाइम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को problem solving time, speed and construction  की experience कराई जाती है।

ये app उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता है जिन्हें लॉजिकल रीजनिंग सॉल्व करने में दिक्कत होती है।

6.Vismory - Visual Memory:
                             ये app वीजुअल्स के जरिए यूजर्स की याददाश्त को बढ़ाएगा। यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई गई चीजों को देखकर याद रखना होता है। सवाल उनके कलर, चीजें कहां रखीं आदी छोटी बातों पर पूछे जाते हैं।

मेमोरी बढ़ाने के लिए ये एक अच्छा app साबित हो सकता है। 45.6 MB का ये app 3 भाषाएं सपोर्ट करता है। इसे download करने के लिए यूजर्स को ios 5.1या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

7.Memory Mice IQ Brain Teaser:
                            इस app में 24 level दिए गए हैं। app को बनाने वाले डेवलपर का दावा है कि सिर्फ 1 प्रतिशत जनता में ही इस ऐप के पूरे 24 level को camplit करने लायक IQ होता है। इस gaming app में यूजर्स को letters, number और ऐसी ही चीजें याद रखनी होती हैं। ये app आईट्यून्स स्टोर पर 0.99 डॉलर (59.94 रुपए) में उपलब्ध है। ये ऐप ios 3.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

8.Portrait Health Brain Teasers:
                               ये apl 5 वर्ड स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग, मेमोरी, वीजुअल परसेप्शन और कोऑर्डिनेशन जैसे 5 अलग-अलग टेस्ट यूजर्स को देता है। अगर आप ब्रेन टीजर ऐप के यूजर हैं तो आपको इस alp के जरिए हमेशा internet अपडेट्स मिलते रहेंते है। अगर आप भी इस app को download करना चाहते हैं तो उसके लिए ios 3.1.3 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

9.Encyclopaedia Britannica:
                                           अगर आपको एक ऐसा ऐप चाहिए जो किसी भी विषय पर जानकारी दे सके तो ये app वाकई कारगर साबित हो सकता है। इस app के जरिए यूजर्स 80000 से ज्यादा एक्सपर्ट आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं।

सबसे अच्छी बात ये है कि आईट्यून्स स्टोर पर ये app फ्री में उपलब्ध है। इसे download करने के लिए यूजर्स को ios5.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

10.Flipboard:
                  दुनिया के बारे में जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका है news पढ़ना। ये ऐप यूजर्स की कुछ इसी तरह से मदद करता है। ये app मीडिया न्यूज को यूजर्स के सामने अट्रैक्टिव तरीके से पेश करता है।
आईट्यून्स स्टोर पर ये app फ्री में उपलब्ध है। इसके अलावा ये app 16 भाषाएं सपोर्ट करता है।

ये app अगर आप भी download करना चाहते हैं तो उसके लिए ios 5.0 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।

गुरुवार, 24 सितंबर 2015

Mobile को हिलाइए और screenshot लीजिए

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.icecoldapps.screenshoteasy&utm_source=www.apk4fun.comजब भी आपके smartphone या  tablet के screen पर कोई ऐसी चीज़ हो जिसे आप सुरक्षित करना चाहें तो स्क्रीन शॉट लेना सबसे आसान तरीक़ा है.अगर कोई ऐसी  image है जिसे आप download नहीं कर सकते हैं तो स्क्रीन शॉट अच्छा विकल्प है क्योंकि फिर आप उसे सेव कर सकते हैं।

स्क्रीन शॉट लेकर रखना इतना आसान है कि आप सोचेंगे कि आपने पहले ऐसा क्यों नहीं किया था। लगभग सभी Android डिवाइस के लिए आपको power button और volume - के बटन को एक साथ दबाना होगा जिससे आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।


 share भी कर सकते हैं

           आपके स्क्रीन के notification वाले हिस्से में एक आइकॉन दिखाई देगा जिसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपने screen shot ले लिया है। 

अगर आप चाहें तो उसे आप अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं । Samsung के smartphone पर अगर आप स्क्रीन शॉट लेना चाहेंगे तो आपको अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करना होगा। अपनेsmartphone के पावर बटन और स्क्रीन के नीचे के होम बटन को एक साथ दबाने से आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।


  कई लोगों को इन दोनों बटन को एक साथ दबाने में दिक्कत होती   ह । app  की मदद से होगी आसानी ऐसे लोगों को लिए स्क्रीन शॉट नाम का ऐप Google play store सेdownload कर सकते हैं। जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद सेटिंग में आपको एक विकल्प मिलेगा जो कहता है "शेक द फ़ोन टू टेक अ स्क्रीन शॉट" जिसको आपको टिक करना है। 

 उसके बाद आप अगर smartphone पर  कोई गेम खेल रहे हैं और आपको किसी हिस्से की तस्वीर लेनी है तो सिर्फ अपने फ़ोन को दो-तीन बार हिला दीजिये.बस स्क्रीन की तस्वीर आपके फ़ोन पर होगी. इस ऐप के ज़रिए स्क्रीन शॉट लेना ज़्यादा आसान रहेगा।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.icecoldapps.screenshoteasy&utm_source=www.apk4fun.com



सोमवार, 21 सितंबर 2015

डिलीट किए हुए एसएमएस को वापस पाए

अगर आपने ग़लती से एसएमएस डिलीट कर दिया जिसमें कोई ज़रूरी जानकारी थी तो ज़्यादा परेशान न हों। एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर आप डिलीट किए हुए एसएमएस को भी वापस पा सकते हैं।

हालांकि ऐसी गारंटी नहीं है कि आपका मैसेज वापस मिल ही जाएगा लेकिन आप कोशिश करके देख सकते हैं।

कंप्यूटर पर जब आप फ़ाइल डिलीट करते हैं तो वो एक ट्रैश कैन में चला जाता है। ठीक वैसे ही एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर भी होता है.एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर जो फ़ाइल या मैसेज आप डिलीट करते हैं वो थोड़े समय के लिए फ़ोन में डिलीट होने के बाद भी रहता है।

डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके आप वो मैसेज वापस ला सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर आपके फ़ोन को स्कैन करके जो भी कंटेंट डिलीट हो गया है उसको ढूंढ निकाल सकते हैं।

एंड्रॉयड डेटा रिकवरी, डॉ. फोन, फ़ोन पॉ, एंड्रॉयड डेटा रिकवरी जैसे ऐप आपके काम आ सकते हैं।

क़ानूनन ज़रूरी सभी फ़ोन कंपनियों के लिए आपके मैसेज स्टोर करना क़ानूनन ज़रूरी है इसलिए अगर ऐसा कोई भी मैसेज है जिसकी आपको क़ानूनन ज़रूरत है, तो उसे आप फ़ोन कंपनी से भी मांग सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको उन्हें कुछ काग़ज़ात देने पड़ सकते हैं जो ये दिखाए कि आपको अदालत में उसे पेश करना है।

पुलिस या दूसरी क़ानूनी एजेंसी अगर मांगें तो ऐसी जानकारी देना इन कंपनियों के लिए ज़रूरी होता है।

वैसे आपके फ़ोन के लिए एसएमएस बैकअप का भी एक ऐप आता है जो कि आप इस्तेमालकर सकते हैं। इसको आप अपने स्मार्टफ़ोन पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और इसके फ्री ऐप में काफ़ी फ़ीचर हैं जो आपको पसंद आएंगे.

रविवार, 20 सितंबर 2015

Android Smartphone पर Privacyn का अचूक उपाय

एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर अपनी आइडेंटिटी छिपाकर रखना लगभग नामुमकिन है।

डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए ऐसा करना आसान है अगर आप टोर (www.torproject.org) इस्तेमाल करतेहैं।

लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत करने को तैयार हैं तो आपके मोबाइल पर भी टोर का फ़ायदा मिल सकता है।

टोर इनस्टॉल करने के पहले आपके एंड्रॉयड डिवाइस को रूटेड होना पड़ेगा और 'इंस्टालेशन फ्रॉम अननोन सोर्सेज' को इनेबल करना पड़ेगा।

एक बार ये दोनों आप अपने डिवाइस पर कर लेंगे उसके बाद आपको OrWall, Orbot और Orweb की मदद से टोर का पूरा फायदा मिलेगा।

सबसे पहले आपको OrWall डाउनलोड करनाहोगा. OrWall आपके स्मार्टफोन के ऐप को ये कहता है कि जो भी डेटा आपके फ़ोन से जाएगा वो टोर के ज़रिए ही जाएगा। अगर ऐप टोर नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं करता है तो टोर उस ऐप के लिए डेटा कनेक्शन बंद कर देगा।

OrWall आपयहां से डाउनलोडकर सकते हैं।

सेटअप करने के बाद फ़ोन को ऑफ करके ऑन कीजिए जिसके बाद आप उन ऐप्स को चुन सकते हैं जिनके बारे में आप चाहते हैं कि वे OrWall के ज़रिए ही आपकी जानकारी लें।

Orbot आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हुए ऐप से टोर नेटवर्क पर डेटा जाने में मदद करता है।

Orbot को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

जब आप इसे पहली बार शुरू करेंगे तो सेट अप विज़ार्ड चलाना होगा। लेकिन बाद में एक बार फ़ोन को थोड़ी देर तक प्रेस करने पर ये काम करेगा।

Orweb की मदद से आप इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं बिना अपने बारे में जानकारी दिए हुए। जब आप इसको इस्तेमाल करेंगे तो आपको लगेगा कि आपके इंटरनेट कनेक्शन की रफ़्तार धीमी है। लेकिन अपनी जानकारी छिपाकर रखने से आपके साथ इंटरनेट पर ऐसा ही होता है।

आप Orweb यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन तीनों को अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करेंगे तो आपके बारे में जानकारी लेना लगभग असंभव होगा.

बुधवार, 16 सितंबर 2015

Android डिवाइस पर Guest mode active करने का तरीका

क्या आपको कभी अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन कुछ वक्त के लिए किसी दोस्त को देना पड़ा है। अगर आपने ऐसा किया है तो अक्सर ही आपके मन में प्राइवेसी को लेकर कई सवाल उठे होंगे।

आपके दिमाग में ऐसे ख्याल जरूर आए होंगे कि वो शख्स आपके पर्सनल डेटा देख सकता है, हो सकता है कि वो आपके प्रेफरेंसज बदल डाले या फिर मैसेज व कॉन्टेक्ट डिलीट कर दे।

खुशी की बात यह है, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप में पहले से गेस्ट मोड एक्टिव करने का ऑप्शन होता है। इसके जरिए आप बेहद ही आसानी से गेस्ट प्रोफाइल में जा सकते हैं। यह पर आपके मैसेज, ऐप्स और प्रेफरेंसेज जैसे निजी डेटा नहीं होंगे।

यह विकल्प एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप को फिर से इंस्टॉल करने जैसा है। और जैसे ही आप अपने गूगल अकाउंट पर स्विच करते हैं, गेस्ट मोड में सेव हुआ सारा डेटा अपने आप डिलीट हो जाता है। इस फंक्शन के कारण आप बड़ी ही आसानी से किसी दूसरे शख्स को फिर से फोन इंस्तेमाल करने दे सकते हैं।

Android 5.0 Lollipop में ऐसे करें गेस्ट मोड एक्टिवेट:

1.सबसे पहले फोन के स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में नीचे की तरफ स्वाइप करके नोटिफिकेशन बार पेज खोल लें।

2.टॉप राइट में अवतार वाले आइकन को दो बार टैप करें।

3.अब आप तीन आइकन देख पाएंगे। आपका गूगल अकाउंट, एड गेस्ट और एड यूजर।

4.एड गेस्ट पर टैप करें।अब आपका स्मार्टफोन गेस्ट मोड में स्विच कर जाएगा।

ऐसे करने में कुछ वक्त लगेगा और संभव है कि फोन शुरुआत में थोड़ा धीमा भी हो जाए। हालांकि हमने Nexus 5 पर टेस्ट के दौरान पाया कि यह कुछ देर बाद ठीक से चलने लगा।

जब गेस्ट मोड का काम खत्म हो जाए, तोआप बड़ी ही आसानी से अपने गूगल अकाउंट पर वापस जा सकते हैं।

एक बार फिर 1 और 2 नंबर में लिखी प्रक्रियाको दोहराएं। इसके बाद गूगल अकाउंट वाले आइकन पर टैप करें। ऐसा करते ही गेस्ट सेशन के दौरान सेव हुए सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

अगर आपके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पहले से इन्सटॉल्ड नहीं है तो आपको प्री-लोडेड गेस्ट मोड के बारे में चेक करना चाहिए। Xiaomi, LG, Samsung और Huawei जैसे कुछ ब्रांड्स में पहले से ही ऐसे ऐप रहते हैं, जो आपको अपने फोन पर गेस्ट मोड एक्टिव करने देते हैं।

हर ब्रांड में इसऐप को अलग नामदिया गया है, इसलिए आप अपने फोन के ऐप ड्रॉअर में Kids' Mode या GuestMode ऑप्शन को तलाशें। कुछ एंड्रॉयड फोन में गेस्ट मोड  सिस्टम लेवल पर ही दिया जाता है।

उदाहरण के तौर पर LG G3 में भी गेस्ट मोड है, जिसे आप सेटिंग्स मेंजाकर देख सकते हैं। पहले सेटिंग्स में जाएं, इसके बाद जनरल ऑप्शन चुनें, फिर प्राइवेसी, यहां पर आप गेस्ट ऑप्शन देख सकते हैं।अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है, तो अपने पर्सनल डेटा को सेफ रखने केलिए कुछ ऐप्स को लॉक रखें। इस पर चर्चा अगले आर्टिकल में।

मंगलवार, 15 सितंबर 2015

ऐसे हो जाएगी आपकी selfie और भी खूबसूरत

आज जमाना सेल्फी का है, पिक्चर गए, घूमने गए, वोट डाला, शादी में गए या फिर ऑफिस में ही कोई न्यू ड्रेस पहनकर आए हैं, तो एक सेल्फी तो बनती ही है...

आजकल लोगों के लिए सेल्फी लेना मानो ऑल टाइम फेवरेट गेम बन गया है।

मगर क्या आप जानते हैं कि एक बेहतर सेल्फी न केवल सोशल साइट्स पर आपको ढ़ेरों लाइक्स एंडकॉमेंट्स दिलाती है, बल्कि इससे आपके व्यक्तित्व की भी पहचान होती है, मसलन आप खुश है या उदास, सबकुछ बस सेल्फी से पता चल जाता है।

अब जब सेल्फी इतनी जरूरी हो गई है और इतना गहरा प्रभाव छोड़ती है, तो इसे क्लिक करने का भी आर्ट होगा। बिल्कुल है, फिर चाहे आपका कैमरा कितने ही पिक्सल का क्यों न हो, लेकिन कुछ खास ट्रिक्स एंड टिप्स से आपकी सेल्फी बन जाएगी शानदार....

तो चलिए हो जाइये तैयार!
इन 8 तरीकों से सेल्फी क्लिक करने के लिए:

1.सेल्टी स्टिक का यूज करें:
                         आजकल सेल्फी के लिए इसका बहुत प्रयोग होता है। अगर आप सेल्फी फ्रीक है तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी स्टिक में कैमरा आपसे दूर होता है, तब आपकी सेल्फी थोड़ी ज्यादा बड़ी आ पाती है। सेल्फी स्टिक में ही कैमरा बटन उपलब्ध होता है।

2.थोड़ा झुककर सेल्फी लें:
                      सेल्फी के टाइम कैमरा आपके बहुत नजदीक होता है, ऐसे में खुद को दूर दिखाने के लिए आप तन जाते हैं, ऐसा करने से बचें। सेल्फी में आपको एकदम आरामदायक पोजिशन में दिखना चाहिए और इसके लिए जब भी सेल्फी क्लिक करें तो सिर को थोड़ाझुका लें या फिर आराम से बैठकर सेल्फी लें, इससे सेल्फी के समय आपका हाथ भी नहीं दिखेगा। ध्यान दें कि सेल्फी के टाइम सिर को बाएं या दाएं ओर थोडा झुकाकर फोटो क्लिक करें, तब आपकी सेल्फी बेस्ट आएंगी।

3.फ्लैश सब्जेक्ट पर रखें:
                          सेल्फी लेते समय जरूरी है कि रोशनी आप पर यानि सब्जेक्ट पर पड़े, लेकिन यहां जरूरी है कि ज्यादा फ्लैश न पड़े, वर्ना तब भी सेल्फी साफ नहीं आएगी। सेल्फी क्लिक करते टाइम ध्यान दें कि अगर रोशनी पीछे से आ रही हो और आप थोड़ा साइड पोज देकर सेल्फी लें। ऐसा करने से पिक्चर बहुत क्लीन एंड क्लियर आएगी।

4.नजरे कैमरा पर रखें:
                         सेल्फी में कैमरा स्क्रीन के ऊपर होने के कारण, जब सेल्फी क्लिक होती है तो बहुत बार ऐसा लगता है कि आप कैमरा की तरफ नही बल्कि कहीं बाहर देख रहे हैं,क्योंकि उस टाइम आप स्क्रीन के बहुत करीबहोते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जब भी सेल्फी क्लिक करें तो आपकी नजरे कैमरा पर हो।

5.कैमरे बाय डिफाल्ट मोड पर न रखें:
                            जब भी आपका मन हो कि आज मुझे सेल्फी लेनी है तो उस टाइम अपने कैमरे को बाय डिफाल्ट मोड पर न रखें। इसे आप ऑटो सेटिंग भी कह सकते हैं। दरअसल इस मोड पर क्लिक करने से आपकी तस्वीर पर लाइट और इफेक्ट करीब होने के कारण इतने खराब पड़ते है कि सेल्फी बहुत खराब क्लिक होती है।

6.ग्रुप सेल्फी से बचें:
                  दोस्तों का साथ किसे पसंद नहीं होता, उनके साथ बिताएं हर पल को हर कोई कैद कर लेना चाहता है,लेकिन बात अगर सेल्फी की हो रही है तो जहां तक हो सकें ग्रुप सेल्फी से बचें,क्योंकि इसमें इतने सारे लोग होते है कि हर किसी को कैमरा के एंगल में फोकस नहीं किया जा सकता। लोग जितने कम होंगे उतनी सेल्फी बेहतर क्लिक होगी।

7.सेल्फ टाइमर का उपयोग करें:
                    सेल्फी क्लिक करने के लिए सामान्यत: हर कोई कैमरा बटन का ही उपयोग करता है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ऐसा करने से आपकी फोटो हिलने का डर बना रहता है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप सेल्फ टाइमर का प्रयोग करे या फिर फोन की सेटिंग में जाकर उसके वॉल्यूम बटन को कैमरे के लिए सेट कर दें। वैसे कुछ फोन्स में सेल्फी के लिए हैलो या चीज कहने का ऑप्शन भी उपलब्ध होता है। इसकी हेल्प से भी आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते है।

8.जूम से बचें:
               सेल्फी के समय कैमरा जूम करने से बचें। जूम होने से तस्वीर की क्वालिटी घटिया आती है क्योंकि फोन में डिजिटल जूम होता है। जूम के लिए ध्यान दें कि सेटिंग 2x या 4x पर हो।

इन तरीकों को अपना कर बच सकते हैं हैकर्स से

इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सर्च से लेकर पेमेंट जैसे अधिकांश काम हम इंटरनेट से ही कर रहे हैं। ऑनलाइन होती जिंदगी के बीच हैकर्स का खतरा भी तेजी से बढ़रहा है।

हमारी जानकारी, डेटा और बैंकिंग डिटेल्स पर इन ऑनलाइन चोरों (हैकर्स) की नजर बनी रहती है।कुछ सामान्य की जानकारियों और सावधानियों से आप हैकर्स से खुद को और अपनी जानकारियों को बचा सकते हैं।

आइए जानते हैं, इन काम की बातों को:

                       स्पूफ मेल्सईमेल का उपयोग अब काफी सामान्य सी बात होती जा रही है। दुनिया में ईमेल पर स्पैम तथा भ्रमित करने वाले ईमेल्स के जरिए बहुतायत में धोखाधड़ी के मामले में होते हैं। कभी लॉटरी जीतने के नाम पर तो कभी बैंक के नकली ईमेलर या फिर लालच देने वाले ईमेल्स के जरिए ठगी और हैकिंग को अंजाम दिया जाता है।

कई बार वायरस या फिर स्पायवेयर अटैचमेंट वाले ईमेल्स से भी नुकसान पहुंचाया जाता है।यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो कभी भी अनजान ईमेल्स को न तो ओपन करें और न ही इसमें से कुछभी डाउनलोड करें।

फर्जी वेबसाइट्स और ऐप्स

              यदि आप किसी फर्जी वेबसाइट या ऐप का उपयोग करेंगे, तो नुकसान होना तय है। यूं तो सबसे ज्यादा फर्जी वेबसाइट बैंकों की ही बनाई जाती है।

इनको पहचानने का सबसे आसान तरीका है एड्रेड बार में इनका नाम देखना। एक बात और ध्यान रखें कि फर्जी वेबसाइट सबसे पहले आपसे आपका username and password एंटर करने के लिए कहती हैं। ताकि आपकी जानकारियों का उपयोग हैकर्स कर सकें।

बैंक की असली वेबसाइट का वेब एड्रेस https सेशुरू होता है जबकि फर्जी वेबसाइट का नहीं। इसका मतलब है कि https एड्रेस वाली वेबसाइट सिक्योर सर्टिफिकेट का उपयोग कर रही है।

इसी तरह से ऐप की असलियत का पता लगाने के लिए हमेशा डवलपर का नाम जरूर जांच लें। हर ऐप के साथ उसे बनाने वाले डवलपर की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा ऐसे ऐप्स का रिव्यू भी पढ़िए। बैंकिंग संबंधी ऐप्स को हमेशा बैंकिंग वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

भ्रमित करने वाले विज्ञापनों से बचें

                  अलग-अलग वेबसाइट्स और वेब पेजेस पर ढेरों विज्ञापन दिखते हैं। कुछ विज्ञापन प्रायोजित होते हैं तो कुछ भ्रमित करने के उद्देश्य से पोस्ट किए जाते हैं। यदि आपको ऐसे विज्ञापन दिखाई दें, जो किसी भी उत्पाद की कीमत अत्यधिक कम बता रहे हों तो सावधान रहिएगा। इस तरह के विज्ञापन भ्रामक, गलत जानकारी देने वाले या फिर ठगने के लिए भी हो सकते हैं।

कई बार तो ऐसे विज्ञापनों के जरिए घोटालों को भी अंजाम दिया जाता है। की लॉगर्स की लॉगर ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर पर कीबोर्ड से की जाने वाली हर जानकारी का रिकॉर्ड रखता है। इस सॉफ्टवेयर से यूजरनेम, पासवर्ड और ऐसी जानकारियां चुराई जा सकती हैं, जिन्हें आप कीबोर्ड से एंटर करते हैं।

इसलिए कभी भी किसी सार्वजनिक कम्प्यूटर यानी नेटवर्किंग पीसी, साइबर कैफे या फिर सार्वजनिक वाइफाई का इस्तेमाल करते समय अपनी गोपनीय जानकारियों का उपयोग करने से बचें। मसलन सार्वजनिक कम्प्यूटर या नेटवर्कपर बैंकिंग डिटेल, ईमेल आईडी जैसी महत्वपूर्ण सूचनाओं को एंटर न करें।

बैंकिंग वेबसाइट का उपयोग करते समय वर्चुअल कीबोर्ड उपयोग करिए। यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं तो यूजरनेम व पासवर्ड टाइप करने के लिए ऑनस्क्रीन कीबोर्ड का उपयोग करें।

विंडोज 8 यूजर्स ऑनस्क्रीन कीबोर्ड को ऐसे उपयोग कर सकते हैं:

स्टार्ट मेनु > ऑल प्रोग्राम्स > ऐससरीज > ईज ऑफ एक्सेस > ऑनस्क्रीन कीबोर्ड

फोन पर क्रेडिट कार्ड की डिटेल

             सभी बैंक अपने ग्राहकों को विज्ञापन के जरिएयह बताते रहते हैं कि खातों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाए और क्या नहीं। साथ ही यह भी बताते हैं कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से फोन पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता है।

यदि आपके पास इस तरह का कोई फोन आता है तो उसे नजरअंदाज करना चाहिए। नेटबैंकिंग, खाता, कस्टमर आईडी और डेबिट अथवाक्रेडिट कार्ड की जानकारी कभी भी फोन पर नहीं देना चाहिए।

सोमवार, 14 सितंबर 2015

Android phone से online शॉपिंग ओर आसान होगी

Google wallet का नया रूप का 'Android pay' आ गया है। जल्दी ही इस सर्विस के भारत में भी शुरू होने की संभावना है। 'एप्पल पे' की सफलता और 'सैमसंग पे' की बढ़ती पैठ ने गूगल को 'एंड्रॉयड पे' लाने पर मजबूर कर दिया।

अगर अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर आप 'पे सर्विस' के लिए तैयार रहना चाहते हैं तो आपको अपने डिवाइस को चेक करना होगा।

गूगल प्ले सर्विस का सॉफ्टवेयर कम-से-कम 8.1.03 वर्जन का होना चाहिए. इसके लिए सेटिंग्स में जाइए, उसके बाद ऐप चुनिए, फिर ऑल और उसके बाद गूगल प्ले सर्विसेज़ पर क्लिक करने से उसके वर्ज़न का पता लग जाएगा।

अपने गूगल प्ले सर्विस के वर्जन को देखने के बाद आपको इस सर्विस के लिए एक्टिविटी लांचर डाउनलोड करना होगा। उसके लिए यहाँ क्लिक करें।

'एंड्रॉयड पे' कराएगा मोबाइल से पेंमेंट

              इसके इनस्टॉल होने के बाद ऐप को लांच कीजिये। आपके स्क्रीन पर जो ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई देगा, उसमें से 'ऑल एक्टिविटीज़' को चुनिए।

उसके बाद जो लिस्ट आपको दिखाई देगी उनमें से 'एंड्रॉयड पे' चुन लीजिए।जल्दी ही आप इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की एंट्री करके मोबाइल का इस्तेमाल पेमेंट के लिए कर सकेंगे।

अगर आप गूगल वॉलेट अभी इस्तेमाल करते हैं तो इसका इस्तेमाल लगभग उसी तरह होगा। सर्विस दूसरे देशों के साथभारत में भी जल्दी ही आ जाएगी। अगर शॉपिंग आपकी आदत है और जेब में पैसे हैं, तो अब पेमेंट करना होगा बहुत आसान।