सोमवार, 28 सितंबर 2015

प्यास लगने पर पेड़ करेगा ट्वीट ''''मुझे प्यास लगी है''''

हम सभी इस बात को जानते हैं कि टेक्नोलॉजी आज बहुत आगे निकल चुकी है। एटम बम से लेकर गैजेट्स जो हमारे काम आते हैं। यह यूजर पर निर्भर करता है कि वह कैसे इसे इस्तेमाल करता है।

अब आप सोशल मीडिया को ही देख लें। हम चाहें तो उसे एक ऐसे प्लेटफार्म की तरह यूज कर सकते हैं कि उससे जागरुकता फैले। लोगों को कुछ अच्छा या कुछ नया पता चले। और अगर हम चाहें तो उसे बुरे फैलाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।  

  साइंस ने अब एक ऐसा गैजेट बनाया है जो हमारे पेड़-पौधों की मदद करेगा। इस गैजेट की मदद से यदि कोई पेड़-पौधे को पानी की जरुरत है तो वह एक ट्वीट करेगा। यह ट्वीट मिलेगा उस व्यक्ति को जो उन पौधों का ध्यान रखता है। है न कमाल की बात!

बोटैनिकल वह कंपनी है जो इस आईडिया पर कार्यरत है। यह कंपनी काफी लंबे समय से इस पर काम कर रही है।    

कंपनी का मकसद इंसान और नेचर के बीच कनेक्शन को बनाए रखने का है। क्योंकि हमें पता है कि पेड़-पौधे हमारे लिए कितने जरुरी और फायदेमंद हैं। इसमें एक सेंसर है। जो कि यह देखता है कि पौधा जिस मिट्टी में है उसमें कितना पानी है। इससे पता चलेगा कि पौधे को कितना पानी पानी चाहिए। इसके बाद पौधे से एक मेसेज उसके मालिक तक पहुंच जाएगा।



हरिभूमि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें