news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 14 नवंबर 2015

गूगल डूडल यूं मनाया रहा है Childrens Day

भारत के लिए गूगल के होमपेज पर बाल दिवस के अवसर पर आकर्षक डूडल डिस्प्ले किया जा रहा है।

14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई जाती है।

गूगल के होमपेज पर आए इस डूडल को विशाखापत्तनम के श्रीप्रकाश विद्यानिकेतन स्कूल के छात्र 9 वर्ष के पी कार्तिक ने बनाया है।

कार्तिक चिल्ड्रंस डे के अवसर पर आयोजित 7वें डूडल 4 गूगल कंपटीशन के विजेता हैं। इस प्रतियोगिता में देश के सभी छात्र एवं छात्राओं को आमंत्रित किया गया था।

12 फिनलिस्ट्स में से आंध्र प्रदेश के पी कार्तिक को विजेता घोषित किया गया और उसकी डूडल आज गूगल इंडिया के होमपेज पर डिस्प्ले किया जा रहा है।

हर वर्ष गूगल की ओर से डूडल के लिए एंट्री आमंत्रित किए जाते हैं जो बाद में पूरे वर्ष विभिन्न इवेंट्स के मौके पर उनके होमपेज पर डिस्प्ले होते हैं।

इस वर्ष डूडल के लिए थीम-"If I could create something for India, it would be...' ('भारत के लिए कुछ बनाएं')।

कार्तिक ने अपने डूडल के जरिए संदेश में यह दिया कि यह मशीन सभी रद्दी प्लास्टिक की चीजों को रिसाइकिल करेगा और इसे ऐसी चीज बनाने में मदद करेगा जो प्रकृति के वृदिध् में सहायक हो।

naiduniya से.....

बाल दिवस पर बच्चों के लिए खास Smartphone की सौगात, कीमत बहुत कम

कम कीमत में बच्चों के लिए सौगात

स्वाइप टेकनोलॉजीस ने बाल दिवस के मौके पर खास बच्चों के लिए smartphone लॉन्च किया है।

इस फोन का नाम है स्वाइप जूनियर स्मार्टफोन जिसकी कीमत है 5,999 रुपए।

इंडियन एक्सप्रेस or (Amarujala) के मुताबिक स्वाइप जूनियर में कई खास फीचर हैं जो इसे 5 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त बनातेहैं।

इसमें कुछ फंक्शन माता पिताओं के लिए हैं जिसे वे ही ऑपरेट कर सकते हैं ताकि माता पिता आसानी से बच्चों के फेन पर नजर रख सकें।

इससे माता पिता देख सकेंगे कि बच्चों की फोनकॉनटैक्ट लिस्ट में किसके नंबर हैं, वे कितना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, फोन में कौन सी ऐप्पस हैं और क्या गेम्स खेलते हैं।

इसके जियो पोजीशिनिंग फीचर की मदद से यह जांच पाने में आसानी होगी कि फोन कहां जा रहा है। माता पिता इसमें सुरक्षित और खतरनाक एरिया भी चुन सकते हैं ताकि बच्चे सुरक्षित जगह पर ही रहें।

सभी सुविधाओं से लैस है यह फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच है और इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है। 1,3 गीगाहर्ट्ज डुअल प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी रॉम है।ये 3जी स्मार्टफोन है और एंड्रॉएड किटकैट 4.4 पर काम करता है। इसकी बैटरी 1900 एमएएच है और वाईफाई, ब्लूटूथ की सुविधा से भी लैस है।

फोन में पहले से ही बच्चों के मतलब की कुछ ऐप्प्स पड़ी होंगी। कंपनी का दावा है कि इसे झटका लगना का भी कोई खतरा नही हैं साथ ही यह लंब समय तक चलेगा भी। फोन नीले और गुलाबी रंग में उपलब्ध है।

amarujala से.......

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

Google और सरकार मिलकर देंगे गुब्बारे से internet

Google और सरकार बड़े गुब्बारों के जरिये internet पहुंचाने की दिशा में एक पायलट प्रोजेक्ट पर मिलकर काम कर रहे हैं।

Google अपनी 'प्रोजेक्ट लून' के तहत धरती से 20 किमी की ऊंचाई पर बड़े आकार के गुब्बारों के उपयोग से internet सेवा मुहैया करा रही है।

वह इस तकनीक का पहले ही न्यूजीलैंड, कैलिफोर्निया (अमेरिका) और ब्राजील में परीक्षण कर चुकी है।

एक सूत्र ने बताया, की Google ने लून प्रोजेक्ट और ड्रोन आधारित internet transmission के लिए सरकार से संपर्क किया था।

फिलहाल सरकार ने सिर्फ लून प्रोजेक्ट के परीक्षण की मंजूरी दी है। इसके लिए एक समिति गठित की गई है।'Google इस तकनीक के परीक्षण के लिए बीएसएनएल को प्रारंभिक साझीदार बना सकती है।

हालांकि इस मसले पर संपर्क किए जाने पर Google के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

इस तकनीक में मोबाइल टॉवरों की जगह लेने की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इससे 4G मोबाइल फोन पर सीधे सिग्नल पहुंचाए जा सकते हैं। 4G सेवाओं के लिए इसी तकनीक का उपयोग किया जाता है।

Google के अनुसार, प्रत्येक गुब्बारे से धरती पर करीब 40 किमी के दायरे में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जा सकती है।

Nai duniya से ...........

सोमवार, 2 नवंबर 2015

भारत में 2018 तक होंगे 18 करोड़ 4G smartphone

खबर नईदुनिया से..........

भारत में तेजी से बढ़ते मोबाइल मार्केट में 2018 तक 18 करोड़ 4जी स्मार्टफोन होंगे।

यह खुलासा हुआ है एक रिपोर्ट में जिसमें यह भी कहा गया है अब तक 3जी सेवाओं का उपयोग कर रहे भारत में आने वाले तीन सालों में 9 करोड़ से ज्यादा 4जी यूजर्स होंगे।

रिपोर्ट का दावा है कि फिलहाल जीरो की स्तर पर मौजूद 4जी सेवाओं में तेजी से वृद्धि नजर आने वाली है और 2018 तक इसका उपयोग करने वालों की संख्या सीधे 9 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल्ल लींच की रिपोर्ट के अनुसार अगर रिलायंस इस बीच अपना 4जी नेटवर्क लॉन्च करने में देरी करती है तो इसका सीधा फायदा वोडाफोन, एयरटेल और आयडिया को होगा।

रिपोर्ट के अनुसार हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में लोग तेजी से 4जी के लिए आकर्षित होंगे।

हमारे अनुसार 4जी यूजर्स की संख्या जो फिलहाल शून्य मानी जा सकती है वो अगले तीन सालों में सीधे 9 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

वहीं 4जी स्मार्टफोन का बाजार जो 2015-16 में 50 लाख पर है 2016-17 में 9 करोड़ तक पहुंच जाएगा और और 2017-18 में 18 करोड़ पर।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 4जी की स्पीड 3जी से ज्यादा होने की वजह से 2018-19 तक इसे पीछे छोड़ देगा और तब 3जी केवल उन्हीं जगहों तक सिमित रह जाएगा जहां 4जी सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।

शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

Skype ने भारत के लिए पेश किए बॉलीवुड मोजिस

वीडियो कॉल के लिए प्रसिद्ध माइक्रोसॉफ्ट की इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस स्काइप ने बॉलीवुड मोजिस उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

मोजिस, लोकप्रिय हिंदी फिल्मों व टीवी शो से ली गईं छोटी छोटी क्लिप हैं, जिन्हें स्काइप के यूजरसीधे स्काइप चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस फीचर को खासतौर पर भारतीय स्काइप यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। इसके लिए स्काइप नेयशराज फिल्म्स और ईरोज इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है।

मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मोजिस कंटेंट के अतिरिक्त यूजर्स अब स्काइप संदेशों का जवाब अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों जैसे दिलवालेदुल्हनियां ले जाएंगे, रा.वन, धूम 2 और धूम 3, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, व देवदास जैसी फिल्मों की क्लिप के जरिए दे सकेंगे।स्काइप ने लगभग 100 नए मोजिस को शामिल किया है।

कंपनी का दावा है कि नए मोजिस शामिल करनेके बाद एक ही दिन में गूगल प्ले स्टोर से 5 करोड़ लोगों ने स्काइप को डाउनलोड किया है।इसके अलावा स्काइप ने कुछ नए इमोटिकान भी विकसित किए हैं जो भोजन, हाव-भाव और रोजमर्राकी भावनाओं को प्रदर्शित करेंगे।

स्काइप के कारपोरेट उपाध्यक्ष गुरदीप पाल ने कहा,"हमारा लक्ष्य यूजर्स को स्काइप पर सबसे बेहतरीन मैसेजिंग उपलब्ध कराना है और इसके लिए भारत की रोमांचक फिल्म संस्कृति से जुड़ना सबसे उपयुक्त तरीका है।"कंपनी के मुताबिक दुनियाभर में स्काइप के 30करोड़ सबस्क्राइबर हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में इंस्टेंट मैसेंजर्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है तथा इसके यूजर्स की संख्या मेंभी बढ़ोतरी हो रही है।

भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके बाद हाइक और वाइबर का क्रम आता है।

स्काइप के नए मोजिस को विंडोज डेस्कटॉप, मैक, आइओएस, एंड्रॉयड तथा स्काइप के वेब यूजर्स उपयोग कर सकेंगे।



नईदुनिया से.......

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015

Google, WhatsApp and Facebook कर रहा आपकी जासूसी

साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने कहा कि गूगल, WhatsApp और फेसबुक अपने यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं जिससे उनकी रूचि कापता लगा विज्ञापनों को दे सकें।

Avast के CEO Vincent Steckler ने कहा, ‘गूगल एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है। AdWords से ही गूगल की कमाई होती है।

यूजर्स की जासूसी से यह पता चल सकता है कि वे किस चीज में रुचि रखते हैं और इसे विज्ञापनों के लिए देना ही उनका बिजनेस मॉडल है।

इसमें कोई गलत बात नहीं है और जहां तक मुझे लगता हे यूजर्स को इस बात की जानकारी है।

‘साइबर सिक्योरिटी इश्यूज पर Avast निष्कर्षों द्वारा किए गए रिलीज के साथ उन्होंने anti-theft मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी रिलीज किया।

उन्होंने आगे बताया कि WhatsApp भी यूजर्स के डाटा प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है।

इस बारे में पूछे जाने पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते। फेसबुक से भी इस बारे में कोईप्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Avast के CEO ने सितंबर माह में एंड्रायड पर चलने वाले टॉप 100 एप्लीकेशन का अनालिसिस शेयर किया। इसके अनुसार इनमें से 99 प्रतिशत एपलीकेशंस का मोबाइल पर पूर्ण रूप से कंट्रोल होता है।

जागरण से..........

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

Unlimited स्टोरेज वाला Smartphone

यह एक ऐसा Smartphone है जिसका Storage कभी खत्म नहीं होगा।

नैक्स्टबिट राॅबिन smartphone में 'unlimited' स्टोरेज मौजूद है।100 GB के internet क्लाउड से जुड़ा यह Android smartphone अब प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध है।

Phone की सबसे खास बात यह है कि इसका स्टोरेज कभी खत्म नहीं होगा। 100 GB की लिमिट खत्म होते ही वह आॅटोमेटिक ही बढ़ जाएगी।

इसके अलावा phone में 32 GB का इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।इस फोन की कीमत 26 हजार रुपए है व शिपिंग के एवज में ग्राहक को 4500 रुपए तक अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी।

नेक्स्टबिट राॅबिन के खास फीचर्स

डिस्प्ले  5.2 इंच विद 1080*1920 पिक्सल विद गोरिल्ला ग्लास 4

प्रोसेसर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 808 हैक्साकोर Processor

RAM 3GB

इंटरनल स्टोरेज 32GB

कैमरा 13MP रियर विद पफेस डिटेक्शन आॅटो फाेकस और 5MP फ्रंट

IOS एंड्राॅयड मार्शमैलाे 6.0

बैटरी 2680mAh

कनेक्टिविटी ब्लूटूथ एनएफसी जीपीएस 3G 4G वार्इ-फार्इ

To Rajasthan Patrika ......

शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

अब बाजार में ऐसा camera आ गया जो शरीर के अंदर तक देख लेता है।

अब एक ऎसा powerful camera आ चुका है जो शरीर के अन्दर तक देख सकता है। यह कैमरा शरीर की स्किन के अन्दर देखकर उसका हाल बता सकता है।

Hypercam नाम से आया है camera

इस कैमरे को University of Washington की एक research टीम ने बनाया है। इसें Hypercam के नाम से जारी किया गया है।

माना जा रहा है कि इस camera की मदद से एक्स-रे विजन मिल सकता है।

इस तकनीक से है लैस

Hypercam का camera हाइपरस्पैक्ट्रल इमेजिंग तकनीक पर काम करता है।

इस तकनीक का इस्तेमाल संपूर्ण इलेक्ट्रॉमेग्नेटिक स्पैक्ट्रम से लाइट के Photos कलेक्ट कर सैटेलाइट फुटेज से लेकर फ्रिंगरप्रिंट इंस्पेक्शन से लेकर फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन तक के सभी कार्य कर सकता है।

एक process में करता है 17 वेवलैंग्थ स्कैन

यह camera एक process में 17 वेवलैंग्थ स्कैन करता है। यह camera अलग-अलग लाइट वेवलैंग्थ को यूज करते हुए प्रत्येक के लिए एक इमेज बनाता है।

इस तकनीक के आधार पर यह camera किसी फल को बिना काटे यह बता सकता है कि वह खराब है यान हीं।

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

TRAI का ऐलान, अब कॉल ड्रॉप पर मिलेगा एक रुपया हर्जाना

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सख्त तेवरों को देखते हुए कॉल ड्रॉप की समस्या से जूझ रहे ग्राहकों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।

ट्राई ने ऐलान किया की कॉल ड्रॉप से जूझ रहे उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से कॉल ड्रॉप नहीं रोक पा रहीं टेलीकॉम कंपनियों पर हर्जाना लगाने का ऐलान कर दिया है।  

इसके तहत अब टेलिकॉम कंपनियों को किसी भी कॉल ड्रॉप पर उपभोक्ताओं को एक रुपये जुर्माना दोना होगा। ट्राई ने इसे एक जनवरी 2016 से लागू किए जाने की घोषणा की है।

ट्राई ने साफ किया है कि कॉल ड्रॉप होने की स्थिति में टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर्स को चार घंटे के अंदर एसएमएस के जरिये इसकी सूचना देनी होगी। इसके तहत पोस्टपेड ग्राहकों को बिल में इसकी जानकारी देनी होगी।

नियम के तहत एक दिन में अधिकतम तीन कॉल ड्रॉप पर ग्राहकों को जुर्माना दिया जाएगा।

इसके अलावा ट्राई ने खराब सेवाओं के लिए मोबाइल ऑपरेटरों पर जुर्माने की राशि भी बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है।

कॉल ड्रॉप पर ट्राई की तरफ से गठित समिति की रिपोर्ट देने की गुरुवार को अंतिम तारीख थी।

देर रात नियामक ने दिल्ली व मुंबई शहरों में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर कॉल ड्रॉप की रिपोर्ट जारी कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक कंपनियों पर हर्जाना लगाने को लेकर ट्राई केसुझाव शुक्रवार को सार्वजनिक किए जा सकते हैं।

ट्राई ने इसकी सिफारिश की है कि अगर ग्राहकों को कॉल ड्रॉप की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है तो उसकी आर्थिक भरपायी की जानी चाहिए। कुछ मामलों में प्रति कॉल एक रुपये तक की भरपायी का सुझाव है।

कॉल ड्रॉप होने पर ग्राहकों को अतिरिक्त कॉल की अवधि उपलब्ध कराने या पुरानी के बदले शुल्क नहीं लगाने का रास्ता अख्तियार किया जा सकता है।

रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के तमाम दावे के बावजूद देश में कॉल ड्रॉप की समस्या दिनों दिन खराब होती जा रही है।

ट्राई ने जुर्माना लगाने का फैसला भी इसी स्थिति को देखकर लिया है। यह पेनाल्टी उन हालात में लगेगी, यदि टेलीकॉम कंपनी की औसत कॉल ड्रॉप सर्किल में कुल ट्रैफिक के दो फीसद से ज्यादा रहती है।

दिल्ली की तीन टेलीकॉम कंपनियां- एयरटेल, वोडाफोन और एयरसेल बेहतर सेवा नहीं दे पा रही हैं। वोडाफोन और एयरसेल के नेटवर्क में कॉल ड्रॉप की समस्या तो पहले से भी ज्यादा होचुकी है। बुधवार को वोडाफोन समूह के सीईओ विटोरियो कोलाओ वित्त मंत्री अरुण जेटली और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिले, तो उन्हें नेटवर्क की खामी को लेकर शिकायतें सुनने को मिली। ट्राई की ताजा रिपोर्ट ने इसकी तसदीक भी कर दी कि देश की इस दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर के नेटवर्क में ज्यादा समस्या है।

खास बात यह है कि दिल्ली में आइडिया, रिलायंस और टाटा टेलीसर्विसेज की सेवा की गुणवत्ता में पहले से सुधार हुआ है।कॉल ड्रॉप की समस्या से आम जनता परेशान है। सरकार भी इससे खासी असहज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर चिंता जता चुके हैं।

संचार मंत्रालय इस बारे में हर हफ्ते मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों से बात भी कर रहा है। बिहार चुनाव में मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल लगातार कॉल ड्रॉप का मुद्दा उछालरहे हैं।

अमर उजाला से...........

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

GOOGLE Search: Nrendra Modi हैं देश के पहले prime minister

दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने कुछ ऐसा किया है कि जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

आप को बस इतना करना है कि गूगल के होम पेज पर जाकर India's first Prime Minister सर्च कीजिए तो आपके सामने कुछ ऐसा आता है।

गूगल सर्च इंजन पर देश के पहले प्रधानमंत्री की खोज करने पर सामने आती है देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर।

सर्च करने पर जो परिणाम सामने आता है उसमें सिर्फ तस्वीर ही नरेंद्र मोदी की है जवकि साथ में दी गई जानकारी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की ही है।

गूगल की तरफ से ऐसी पहली घटना नहीं हैं। इससे पहले गूगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टॉप टेन क्रिमिनल्स ऑफ इंडिया की लिस्ट में भी शामिल कर चुका है।

ये भी पढ़ें:गूगल: Top 10 Criminals of india सर्च करने पर मोदी की फोटो

तब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर Top 10 Criminals का स्क्रीन शॉट पेश करते हुए कहा था कि मेरे पीएम मोदी से हजार गिले-शिकवे हो सकते हैं, लेकिन पीएम का गूगल पर Top 10 Criminals में सर्च होना बर्दाश्त नहीं है।
प्रियंका ने गूगल को अपना एल्गोरिथम चेंज करने को भी कहा था।

ये भी पढ़े: Google ने बताया पीएम मोदी को बेवकूफ दिखाने का कारण

इस लिस्ट के बाद गूगल ने मोदी को Most Stupid Prime Minister की लिस्ट में भी शामिल कर चुका है।

फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गूगल इस पूरी घटना पर औपचारिक माफीनामा जारी करता हा या नहीं।

From : Rajasthan patrika .....

एक साथ चार्ज कीजिए कई गैजेट, आ गया यूनिवर्सल वायरलेस चार्जर

हर तरह के Mobile and Laptop होंगे charge

अब आप यूनिवर्सल वायरलेस चार्जर से एक साथ कई mobile and laptop चार्ज कर सकेंगे।

इस दिशा में शोधकर्ताओं ने एक prototype ‘यूनिवर्सल वायरलेस चार्जर’ विकसित करने में अहम कामयाबी हासिल की है।

इस वायरलेस चार्जर से एक साथ कई mobile and laptop को चार्ज किया जा सकता है।

अभी जो charger है वह खास गैजेट को ही चार्ज करते हैं

शोध का नेतृत्व कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर पैट्रिक मेर्सियर का कहना है कि यह पहला वायरलेस चार्जर है, जो उच्च दक्षता के साथ दो अलग-अलगआवृत्ति में एक साथ कई उपकरणों को चार्ज करने में सक्षम है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी तक विकसित किए गए वायरलेस चार्जर से सिर्फ खास तरह के mobile and laptop को चार्ज किया जाता रहा है, लेकिन इस यूनिवर्सल वायरलेस चार्जर से सभी तरह के mobile and laptop चार्ज किए जा सकते हैं।

यह शोध आईईईई ट्रांजैक्शन्स ऑन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जर्नल में प्रकाशित हुआ।

गौरतलब है कि अभी बाजार में मौजूद चार्जर से सिर्फ वह ही गैजेट चार्ज होते है जिनके लिए वह बनाए गए हैं लेकिन इजात से इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

अमर उजाला से......

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

Mobile app 'फूड ऑन ट्रैक' से मिलेगा ट्रेन में भोजन

रेल यात्री जल्द ही अपने स्मार्ट फोन पर ऐप्लिकेशन डाउन लोड कर मनपसंद भोजन मंगा सकेंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मोबाइल ऐप शुरू करेगा।

इसके साथ ही निगम ने अपनी ई-कैटरिंग सेवा को नया नाम दिया है 'फूड ऑन ट्रैक'। अब इसी नाम से इसे प्रचारित किया जाएगा।

ई-कैटरिंग की सेवा लगभग एक साल पहले शुरू की गई थी। इससे उन ट्रेनों के यात्रियों को सुविधा हुई जिनमें पेंट्रीकार नहीं होती है। 1516 ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

यात्री एसएमएस, टेलीफोन या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑर्डर बुक कर सकतेहैं।

वहीं, पिछले महीने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार सहित देश के 45 रेलवे स्टेशनों पर भी यह सेवा शुरू कर दी गई है। इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्री भोजन का आर्डर कर सकते हैं और उन्हें उस स्टेशन पर भोजन मिल जाएगा।

आईआरसीटीसी के अधिकारियों का दावा है कि स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने का अच्छा परिणाम सामने आया है। पहले रोजाना 80 से 90 यात्री भोजन मंगाते थे, लेकिन अब इसमें काफी वृद्धि हुई है। रविवार को तो एक हजार यात्रियों ने भोजन के ऑर्डर दिए।

यात्रा के दौरान यात्री 0120-2383892-99 पर या फिर टोल फ्री नंबर 18001034139 नंबर पर फोन करके, 139 पर एसएमएस भेजकर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर मनपसंद भोजन का ऑर्डर दे सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिले इसके लिए डोमिनोज पिज्जा तथा केएफसी के साथ ही ट्रेवल फूड सर्विसेज, पंजाब ग्रिल के साथ भी समझौता किया गया है।

आने वाले दिनों में कुछ और प्रसिद्ध कंपनियों के साथ करार किए जाएंगे जिससे कि यात्रियों को कई ब्रांड के लजीज भोजन मिल सके।

भोजन के ऑर्डर देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए मोबाइल ऐप विकसित करने का काम चल रहा है। जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

वहीं, कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर 'फूड ऑन ट्रैक' सेवा उपलब्ध कराने की भी योजना है।

नई दुनिया से...........

सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

Microsoft का नया Android App लांच हो रहा है जाने इस App के बारे में

Microsoft ने Android operating system के लिए अपना नया skype voice calling app बनाया है, जिसका नाम daillar रखा गया है।

इस app को खासतौर पर indian यूजर्स के लिए बनाया गया है। फिलहाल यह app टेस्टिंग की प्रक्रिया में है।

माना जा रहा है कि daillar app दरअसल skype का ही नया वर्जन है, जिसे भारत के लिए बनाया गया है और इसे केवल Android डिवाइसेस पर ही उपयोग किया जा सकेगा। अगले महीने में Microsoft इसे लॉन्च कर सकता है।

अब Hike चलेगा बिना internet भेजो photo, video free में›

Daillar के जरिए Microsoft, भारत के उन smartphone यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है, जो internet की धीमी गति की वजह से  video chat and voice chat की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं।

Microsoft का कहना है कि इस नए app के बारे में skype comunity page पर भी काफी जानकारी दी गई है।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि daillar app में video calling  फीचर होगा या नहीं। यह app 3G And 2G पर भी काम करेगा।

गौरतलब है कि internet voice calling फीचर हाल के कुछ समय में तेजी से प्रचलित तथा प्रसिद्ध हुआ है। एक-एक करके कई instant messenger companys इस तरह के फीचर शुरू कर रही हैं।

Internet की धीमी गति की समस्या के चलते कई app ने lite वर्जन भी लॉन्च किया है।

रविवार, 11 अक्तूबर 2015

आपत्तिजनक सामग्री पर व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन गिरफ्तार

लातुर जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मराठवाड़ा में लातुर जिले के चाकूर तहसील की पुलिस को ग्रुप पर एक वीडियो समेत आपत्तिजनकसामग्री पोस्ट किए जाने की सूचना मिली।इसके बाद एडमिन और व्हाट्सएप ग्रुप के अन्य तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

चाकूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शिवाजी बार्चे, राजकुमार तेलांगे, अमोल सोमवंशी और मनोज लवहरले को एक कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इनचारों के खिलाफ आईटी कानून, 2000 की धाराओं 153, 34 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नई दुनिया  से.......