सोमवार, 2 नवंबर 2015

भारत में 2018 तक होंगे 18 करोड़ 4G smartphone

खबर नईदुनिया से..........

भारत में तेजी से बढ़ते मोबाइल मार्केट में 2018 तक 18 करोड़ 4जी स्मार्टफोन होंगे।

यह खुलासा हुआ है एक रिपोर्ट में जिसमें यह भी कहा गया है अब तक 3जी सेवाओं का उपयोग कर रहे भारत में आने वाले तीन सालों में 9 करोड़ से ज्यादा 4जी यूजर्स होंगे।

रिपोर्ट का दावा है कि फिलहाल जीरो की स्तर पर मौजूद 4जी सेवाओं में तेजी से वृद्धि नजर आने वाली है और 2018 तक इसका उपयोग करने वालों की संख्या सीधे 9 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल्ल लींच की रिपोर्ट के अनुसार अगर रिलायंस इस बीच अपना 4जी नेटवर्क लॉन्च करने में देरी करती है तो इसका सीधा फायदा वोडाफोन, एयरटेल और आयडिया को होगा।

रिपोर्ट के अनुसार हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में लोग तेजी से 4जी के लिए आकर्षित होंगे।

हमारे अनुसार 4जी यूजर्स की संख्या जो फिलहाल शून्य मानी जा सकती है वो अगले तीन सालों में सीधे 9 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

वहीं 4जी स्मार्टफोन का बाजार जो 2015-16 में 50 लाख पर है 2016-17 में 9 करोड़ तक पहुंच जाएगा और और 2017-18 में 18 करोड़ पर।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 4जी की स्पीड 3जी से ज्यादा होने की वजह से 2018-19 तक इसे पीछे छोड़ देगा और तब 3जी केवल उन्हीं जगहों तक सिमित रह जाएगा जहां 4जी सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें