रविवार, 12 जुलाई 2015

कोई app बार बार अटक।जाये तो


क्रैश होने की बीमारी आपके फ़ोन पर ऐसा मैसेज अक्सर आता है कि कोई ऐप काम नहीं कर रहा है। आपका फ़ोन किसी भी ब्रांड का हो, वो कभी-कभी काम करना बंद कर देता है।अगर ये परेशानी बार-बार आती है तो आपको कुछ करना पड़ेगा।ऐप को बंद करके दोबारा शुरू करने से काम नहीं चलेगा। फ़ोन को फिर से बेहतर बनाने के लिए आपको ये करना होगा। सबसे पहले ऐप के कैशे को क्लियर करना होगा, इसके लिए सेटिंग्स मेन्यू में जाकर एप्लिकेशन मैनेजर चुनिए, उसके बाद 'ऑल टैब' चुनिए और जिस भी ऐप में दिक्कत है उस पर क्लिक कीजिए।उसके बाद बारी-बारी से 'फोर्स स्टॉप', 'क्लियर कैश' और 'क्लियर डेटा' सेलेक्ट कीजिए। कैशे क्लियर करें इसके बाद फ़ोन को रिस्टार्ट कीजिए। अब आपकी परेशानी दूर हो जानी चाहिए।अगर एक से ज़्यादा ऐप में ऐसी ही परेशानी है तो दूसरों के लिए भी यही तरीक़ा अपनाएँ। इससे जो जानकारी उस ऐप के बारे में फ़ोन पर स्टोर्ड हैं, वो डिलीट हो जाते हैं और फिर वो ऐप नए इंस्टाल किए गए ऐप की तरह काम करने लगता है। अपने स्मार्टफ़ोन पर कैश मेमोरी को हमेशा ऐसे ही क्लियर करते रहना बहुत ज़रूरी है। साथ में ऐप का अपडेटेड वर्जन भी फ़ोन पर होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें