बुधवार, 12 अगस्त 2015

30 गुना तेज डाटा भेजे फ़ोन में



अक्सर हम किसी पसंदीदा वीडियो, मूवी या किसी महत्वपूर्ण डाटा को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करने के लिएब्लूटूथ का प्रयोग करते हैं, डाटा ज्यादा होने पर डाटा केबिल, कार्ड रीडर आदि का प्रयोग करते हैं, लेकिन यह बहुत झंझट का काम होता है। अक्सर हर जगह पर डाटा केबिल, कार्ड रीडर उपलब्ध नहीं होते हैं और ब्लूटूथ की स्पीड को तो आप जानते ही हैं, 2-3 MB तक तो ठीक है लेकिन इससे बडी फाइल हो तो लगभग आधा घंटा तक लग जाता है लेकिन हम यहॉ बात कर रहे हैं एक ऐसी तकनीक के बारे में जो कि 100-200MB डाटा तक या उससे भी ज्यादाडाटा और वह भी केवल कुछ ही मिनट में ट्रान्सफर करने की क्षमता रखती है, यानि ब्लूथूट से लगभग 30 गुना तेज स्पीड से डाटा ट्रान्सफर कर सकती है। यह तकनीक आपके फोन के वाई-फाई पर कार्य करती है तथा इसका इन्टरनेट से कोई सम्बन्ध नहीं है, इसके लिये आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह एप्लीकेशन आपके फोन के वाई-फाई का उपयोग करके डाटा ट्रान्सफर करती है, आजतक इस तकनीक पर आधारित एन्ड्राइड फोन के लिये SHAREit एप्लीकेशन काफी चर्चित है, यह बहुत छोटी और पावरफुल एप्लीकेशन है, जो बडे से बडे डाटा को वाई-फाई का यूज करके किसी भी फोन में ब्लूटूथ के लगभग 30 गुना तेज से ट्रान्सफर कर सकती है, आईयेजानते हैं कैसे - 1.सबसे पहले app डाउन लोड करनी है 2 उसके बाद opan करो 3 जिसको फ़ाइल भेजनी है वो send पर click करे 4 दूसरे फोन में received पर click करे बस एक बात का ध्यान रखे की app दोनों फोनो में हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें