शनिवार, 19 सितंबर 2015

Call and messages के अलावा भी बहुत काम का है आपका Android phone

Apps मदद से आपका mobile phone मात्र calls करने और text messages भेजने की डिवाइस ही नहीं बना रहता, बल्कि इससे आगे भी बहुत से कामों में आप इसका प्रयोग कर सकते है।

यह एक छोटे computer की तरह आपके जेब में रहता है और इसके लिए आपको mouse या keyboard की भी जरुरत नहीं पड़ती।

आपका फोन एक डिसेंट ई-रीडर बन सकता है यद्दपि Google play store पर बहुत सारे एप्स उपलब्ध है, जिनके बारे में शायद आपको पता न हो कि उनका और क्या प्रयोग हो सकता है।

यहां हम Android smartphone या tablet के 6 वैकल्पिक प्रयोग बता रहे है:

1. E-Reader
             यदि आप हमेशा से E books पाना चाहते है पर E Reader खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो आपके लिए खुशखबरी है- आपको दरअसल इसके किंडल या एक कोबो खरीदने की जरुरत नहीं।

यहां कुछ Free Apps है, जिनके इस्तेमाल से आप अपने smartphone या tablet कोई-रीडर की तरह प्रयोग कर सकेंगे। कई बेस्ट E reader एप्स है ।वैसे तो आपको एक डेडिकेट ई-रीडर के सारे फीचर्स नहीं मिल सकते, परन्तु किंडल और कोबो बुक्स एप्स बहुत फायदेमंद है (ये आपको मल्टीपल डिवाइसेज के ऊपर सिंक कर सकते है)। गूगल प्ले बुक्स के जैसे ही वाटपैड और एल्डीको बुक रीडर सरीखे विकल्प उपलब्धहै, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है।

आप यहाँ से E reader के बारे में जान सकते है। और best E Reader download कर सकते है।

2. Webcam(वेबकैम)

          यदि आपके पास अपने computer के अंदर प्लग करने के लिए webcam हेंडी नहीं है या फिर आपको बहुत सारे विकल्प या एंगल्स वाले webcam की जरुरत है- तो फिर आप अपने smartphone या tablet को IP-webcam की मदद के साथ एक live video camera के अंदर बदल सकते है। यह install और इस्तेमाल के लिए free उपलब्ध है।

एक वेबकैम बहुत तरीकों से फायदेमंद हो सकता है यहां पर बहुत से ऐसे फीचर है, जिनका आप फायदा उठा सकते है ।

वेब या एक नेटवर्क पर स्ट्रीमिंग, मोशन डिटेक्शन में अन्तर्निहित करना, टास्ककर के साथ एकीकरण करना, दो प्रकार के ऑडियो इत्यादि। प्रो-विजन के लिए भुगतान करके,आप ऐड और वीडियो के वाटरमार्क रिमूव कर सकते हैं।

आप यहाँ से webcam के बारे में और जान सकते है। और best webcam download कर सकते है।

3.फिटनेस ट्रैकर

           जटिल सेंसर्स और प्रगातिशील टेक्नोलॉजी की बदौलत, जो आजकल के आधुनिक Android smartphone के अंदर उपलब्ध है, आप कितनी दूर चलें या कितने कदम चलें, एक पहने जा सकने वाले फिटनेस ट्रैकर्स की तरह आपका स्मार्टफोन कैप्चर कर सकता हैं।

गूगल फिट में एक एप है, जो आपकी सारी एक्टिविटी को मॉनिटर करता है और आपके लिए उसे सेव करता है।इंस्टेंट हार्ट रेट आपके बीपीएम को मापती है ।

यहां पर बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्स है, जिन्हें आप उठा सकते हैं।

रनर्स के लिए, रनकीपर एक कॉम्प्रेहेंसिव और पॉपुलर विकल्प है जबकि स्ट्रावा जॉगिंग और साइकलिंग दोनों को कवर करता है। इंस्टेंट हार्ट रेट, से आप अपने डिवाइस के कैमरा का इस्तेमाल करते हुए हार्ट रेट को आंक सकते हैं और इसे अपने आकंडों में जोड़ सकते हैं।

आप यहाँ से fitness के बारे में जान सकते है। और best fitness apps download कर सकते है।

4.रेडियो(Radio)
        एक ऐसा रेडियो स्टेशन खोजने के लिए, जिसके पास अपना एप नहीं है, आपको बहुत मेहनत करनी होगी या फिर जो सभी ओर वेब पर ब्रॉडकास्ट होता हो। अपने Android smartphone या टैबलेट को एक रेडियो जकबॉक्स के अंदर टर्न करके फायदा उठाएं- हो सकता है कि आप इतने सारे स्टेशन्स पाकर आश्चर्यचकित हो जाएं।

स्टेशन्स को लगभग कहीं से भी ट्यून करें इसमें कोई शक नहीं कि इंटरनेट की खूबसूरती यह है कि जिसप्रकार आप विश्व के किसी भी स्टेशन को सुन सकते है, ठीक उसी तरह आपके क्षेत्र के चैनल ब्रॉडकास्ट किए जा सकते है। ट्यून इन रेडियो, जरनल एप्स को शुरू करने के लिए अच्छा है, वैसे इंडविजुअल स्टेशन्स से एक्सप्लोर करने के लिए यहां बहुत सारे इंडविजुअल एप्स है।

आप यहाँ से radio के बारे में जान सकते है। और best radio apps download कर सकते है।

5.रिमोट कंट्रोल(remote cantrol)

          Android के लिए सभी प्रकार के remote cantrol app उपलब्ध है- कौनसा आप चाहते है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह क्या है, जिसे आप कंट्रोल करना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए, स्पॉटिफाइ या रडियो जैसे एप्स, आपको कंप्यूटर पर ऑटोमेटिकलीप्लेबैक को कंट्रोल करने देते है, जब तक आप उसी यूजर अकाउंट से साइन इन रहते हैं।

आप यहाँ से remote cantrol के बारे में जान सकते है। और best remote cantrol apps download कर सकते है।

6.वर्ड प्रोसेसर
Word processar
                  यह खासतौर से tablet पर अच्छा काम करता है,यद्दपि आपने पूरे वर्ड प्रोसेसर एक्सपीरियंस के लिए Bluetooth keyboard में इंवेस्ट करना चाहते हो। यह smartphone पर भी काम कर सकता है।  वैसे आपके एप्स के लिए यहां कम स्क्रीन और आपकी उंगलियों को काम करने के लिए कम स्पेस मिलता है।एंड्रायड के लिए वर्ड एक पालिश्ट बिट सॉफ्टवेयर है।फोन और टैबलेट की स्पीड, ऑफिस एप्स की क्वालिटी बढ़ा देते है। आप टैबलेट के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ले सकते है, ठीक इसी तरह गूगल डॉक्स और झोहो राइटर भी फायदेमंद है। और एप्स पर जाएं तो आप राइटर और जोटर पैड का चयन कर सकते हैं।

आप यहाँ से word processer के बारे में जान सकते है। और best word processer apps download कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें