सोमवार, 21 सितंबर 2015

अब 'selfie-spoon' से click करें photos

सेल्फी स्टिक, सेल्फी स्टैंड के बाद अब आ गई है 'सेल्फी स्पून'।

जी हां, एक चम्मच जिससे आप खाते वक्त सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।यह सेल्फी स्पून 30 इंच तक एक्स्टेंड हो जाती है जिससे खाते वक्त आप आसानी से सेल्फी लेसकते हैं।

'द टाइम' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दरअसल एक ऐसी सेल्फी स्टिक है जिसके दूसरे छोर पर चम्मच लगा है। द जनरल मिल्स ब्रैंड सिनेमन टोस्ट क्रंच ने सेल्फी स्टिक के कोने पर यह स्पून लगाया है जिससे 'खाने और सेल्फी लेकर शेयर करने के बीच चुनना' आसान हो जाएगा।

सेल्फी स्पून इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन पर ब्लूटूथ ऑन करना होगा। इस पर दो बटन्स हैं जिनमें से एक Android फोन्स पर तस्वीर लेता है और दूसरा आईओएस फोन्स पर।

सेल्फी स्पून को यहां क्लिक करऑर्डर किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको शिपिंग चार्ज देने होंगे।

Navbharat times से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें