रविवार, 11 अक्तूबर 2015

Facebook पर अब नहीं आएगा dislike का button

पिछले कई सालों से Facebook यूजर्स Dislike बटन की मांग कर रहे थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि शायद यह button नहीं बनाया जाएगा।

कैसे आया था विचार

जुकरबर्ग ने कहा था कि यूजर्स कई चीजों को Facebook पर पसंद कर सकते हैं लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा होता है जिसे like करना शायद अच्छा न हो। क्योंकि हर समय अच्छा माहौल नहीं रह सकता है।

अगर आप कोई ऐसा कंटेंट शेयर करते है जैसे फेमिली मेंबर की डेथ, ऐसे में इस पोस्ट पर like करना किसी भी तरह उचित नहीं है।तब dislike button पर विचार किया गया था।

लेकिन अब Facebook ने आयरलैंड और स्पैन के यूजर्स को एक नया फीचर दिया है। इसकी मदद से यूजर किसी भी post पर अलग-अलग किस्म के Emotion दिखा पाएंगे और इसमें कोई dislike का button नहीं होगा।नए 'रिएक्शन्स' फीचर को like button का ही विस्तार बताया जा रहा है।

इस social media का मानना है कि इसकी मदद से यूज़र आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे।

इस फीचर के ट्रायल के दौरान आयरलैंड और स्पेन के यूजर्स like के अलावा 6 emotions का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

ये हैं नए Emotions
*.love
*.yay
*.wow
*.haha
*.sad
*.angry

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें