सोमवार, 2 नवंबर 2015

जल्द ही Facebook पर बेच सकेंगे पुराना सामान

हमारे देश में कई ऐसी website हैं, जहां पर आप अपना पुराना या अनुपयोगी सामान बेच सकते हैं।

इसके लिए आपको उस सामान की picture और वांछित कीमत का ब्योरा देना होता है।इन sites की list में अब Facebook का नाम भी जुड़ गया है।

Facebook के इस नए फीचर के तहत अब आप इसका उपयोग ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में भी कर सकते हैं।फीचर पर अभी काम चल रहा है और जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।

नए फीचर का नाम "लोकल मार्केट" है, और उम्मीद की जा रही है कि Facebook इस नए फीचर के रिलीज होने के बाद सामान खरीदने-बेचने का एक अलग प्लेटफार्म बन जाएगा।

Facebook लोकल मार्केट फीचर के तहत आप Facebook पर अपना सामान बेच व खरीद सकते हैं।

फेसबुक यूजर्स जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर post करना होगा।इसमें सामान की कीमत और तस्वीरें भी दिखाई देंगी।

अगर Facebook का यह नया फीचर लोगों को पसंद आया तो अपने सेगमेंट में यह OLX and क्विकर जैसी sites को कड़ी टक्कर देने वाला है।



To Nai Duniya.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें