सोमवार, 7 दिसंबर 2015

चैटिंग के लिए आ गया अब एक ओर नया एप

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने 6/12/15 को अपने चैटिंग एप्लिकेशन (ऐप) जियो चैट को एक साथ नौ देशों में लांच करने की घोषणा की।

जियो चैट अब एक साथ दुनिया के नौ देशों कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, चीन और भारत में उपलध हो गया है।

जियो चैट को आई.ओ.एस. एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

सीओ ने कहा, ‘‘हम भारत के अलावा अन्य आठ देशों में जियो चैट की लांचिंग को लेकर खासे उत्साहितऔर खुश हैं। इससे हमारी वैश्विक उपस्थिति मजबूत होगी।

साथ ही हमारे भारतीय उपभोक्ता विदेशों में रहने वाले अपने परिजनों एवं मित्रों से आसानी से जुड़ सकेंगे।

कंपनी ने इसके फीचर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके जरिये हाई डेफिनेशन (एचडी) वीडियो एवं ऑडियोकांफ्रेंसिंग के साथ ही ग्रुप चैट, टेक्स्ट फाइल, स्टिकर, फोटो, वीडियो, डूडल्स और लोकेशन शेयर किये जा सकेंगे।


पल पल इंडिया से..........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें