रविवार, 20 दिसंबर 2015

अपने Twist पर ज्यादा रीट्वीट्स पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके

Twitter पर लोगों को impres करने के लिए और उनसे 'रीट्‌वीट्‌स' हासिल करने के लिए आपको सिर्फ 140 कैरेक्टर्स मिलते हैं।

ऐसे में हर एक कैरेक्टर की वैल्यू काफी बढ़ जाती है।

वैसे, कुछ साधारण से तरीकों को अपनाकर आप ज्यादा से ज्यादा 'रीट्‌वीट्‌स' हासिल कर सकते हैं...

चित्र उपयोग करिए

89%टेक्स्ट के साथ-साथ कंटेंट में विजुअल्स की भी काफी अहमियत होती है।

इमेज के साथ पोस्ट किए गए कंटेंट को 15 परसेंट ज्यादा लोग 'रीट्‌वीट' करते हैं।

वीडियो पोस्ट करिए

अगर आप किसी वीडियो के साथ ट्‌वीट पोस्ट करते हैं तो आपको नॉर्मल ट्‌वीट्‌स से करीब 28 परसेंट ज्यादा 'रीट्‌वीट्‌स' मिलते हैं और उस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं।

# हैशटैग्स उपयोग करिए

हैशटैग के साथ की गई ट्‌वीट्‌स को बिना हैशटैग की ट्‌वीट्‌स से 55 परसेंट ज्यादा 'रीट्‌वीट्‌स' मिलते हैं।!

कोटेशन चिन्ह का उपयोग करें

अगर आप अपनी ट्‌वीट्‌स में 'कोटेशन मार्क्स' का इस्तेमाल करते हैं तो उसे 30 परसेंट ज्यादा 'रीट्‌वीट्‌स' मिलते हैं।

चिह्न विशेष का प्रयोग करें

बिना 'एक्सक्लेमेशन मार्क' के की गई ट्‌वीट के मुकाबले इस मार्क के साथ की गई ट्‌वीट को ज्यादा लोग 'रीट्‌वीट' करते हैं।


naiduniya से.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें